8th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, 18 महीने का एरियर संभव
1 min read
Newstel desk:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, यदि प्रक्रिया समय पर पूरी होती है तो आयोग की रिपोर्ट जुलाई 2027 तक लागू की जा सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी, लेकिन इसके गठन से जुड़ी औपचारिकताएं अभी लंबित हैं। देरी की मुख्य वजह है आयोग के टीओआर (Terms of Reference) की मंजूरी में विलंब। टीओआर तय करेगा कि आयोग किन बिंदुओं पर सिफारिशें करेगा और वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी।

इस बीच, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इसके बाद डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। यह बढ़ोतरी दिवाली से पहले लागू होगी और सातवें वेतन आयोग के तहत यह अंतिम डीए वृद्धि मानी जा रही है।

अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार होता है, तो जनवरी 2026 से संशोधित वेतन संरचना लागू होगी और जुलाई 2027 से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर दोनों मिल सकते हैं।
