जहरीली शराब पीने से 8 की मौत….परिजन ने बताया शराब पीने के बाद से तबीयत बिगड़ी
1 min read
बिहार : छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर में संदेहास्पद स्थिति में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। सभी के परिवार का कहना है कि शराब पीने के बाद से तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौतें हुई। इधर, 8 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है। मस्जिद से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि जिसकी तबीयत खराब है वो सामने आएं। यहां एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम जांच के लिए खड़ी है।
आठवें व्यक्ति की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर वार्ड 2 के निवासी भीष्म राय (23वर्ष) पिता शिव पूजन राय के रूप में हुई है। भीष्म की तबियत शुक्रवार की शाम से अचानक खराब हो गई और देखते-देखते हालात बिगड़ता चला गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
भीष्म के भाई ने बताया कि वह रक्षाबंधन के अवसर पर पत्नी को लेकर ससुराल गया था। शुक्रवार की शाम में अचानक तबियत खराब होने लगी।
उल्टी, दस्त के साथ सांस फूलने और घबराहट महसूस होने लगी। बाद में उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। पूरे घटनाक्रम में सभी मृतकों के तबियत ख़राब होने के लक्षण एक से हैं। भीष्म ने इलाज के दौरान परिजनों ने दो दिन पहले शराब पीने की बात बताई थी। इसी तरह इलाजरत रामनाथ महतो ने भी दो दिन पहले शराब पीने की बात स्वीकार की है।