भागलपुर : टिफिन बम ब्लास्ट से 7 साल के बच्चे की मौत, दो जिंदा बम बरामद
भागलपुर : बिहार के भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में टिफिन बम ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद मौके से दो जिंदा टिफिन बम भी बरामद किया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को रोज की तरह ही नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम साह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान नया टिफिन देख एक बच्चा उसे उठा लिया। टिफिन उठाते ही जोरदार आवाज के साथ बम विस्फोट हो गया। जिससे टिफिन उठाने वाला बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बच्चे का नाम अमृत कुमार दास बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 7 साल है। उसके पिता का नाम आनंद कुमार दास है जो मखदूम शाह दरगाह का रहने वाला है।