वैशाली में लाइन होटल में घुसा ट्रक, 6 की मौत 12 घायल…!
1 min read
बिहार : वैशाली के हाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया है। पातेपुर थाना इलाके में बहुआरा चौक पर एक लाइन होटल में ट्रक घुस गया है। हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत की जानकारी है। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को रौंद दिया। फिर सड़क किनारे स्थित लाइन होटल में जा घुसा। इससे लाइन होटल में खाना खा रहे कई लोग हाइवा की चपेट में आ गए।
मुजफ्फरपुर में गुटखा कारोबारी प्रदीप कुमार शर्मा के 3 ठिकानों पर रेड चल रही है। बुधवार सुबह 6 बजे से ही आयकर विभाग की छः सदस्यीय टीम ने तीन जगहों पर छापा मारा है। इसमें काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित शर्मा निवास, शहर के कल्याणी स्थित केदारनाथ रोड व अखाराघाट रोड में छापेमारी चल रही है।
सीवान में देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कुल 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसमें दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला गुठनी थाना क्षेत्र के बलहु गांव का है। सभी पीड़ितों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।