सोनादेवी विश्वविद्यालय में एन.एस.एस. का 56वां स्थापना दिवस, छात्रों ने लिया पंजीकरण और सेवा-भावना का संकल्प
1 min read
घाटशिला: सोनादेवी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों का एन.एस.एस. में आधिकारिक पंजीकरण कराया गया और उन्हें इसके उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रवाद और समाज सेवा पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना प्रबल हुई।


नोडल पदाधिकारी सुश्री पतत्रि माली और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवचंद्र झा के निर्देशन में यह आयोजन सफल रहा।छात्रों ने एन.एस.एस. के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने और सेवा-भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
