आनंद मार्ग के मुख्यालय के रेकटर मास्टर को आनंद नगर के लिए दिए गए 50 औषधीय पौधे
1 min readजमशेदपुर : पूरे विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कुप्रभावऔर उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से निशुल्क पौधा वितरण का प्रचार प्रसार किया गया। इस क्रम में 14 जनवरी को सोनारी कबीर मंदिर के पास सुबह 6 से 10 बजे तक 100 पौधे वितरित किए गए साथ ही साथ आनंद मार्ग के मुख्यालय के रेकटर मास्टर को आनंद नगर के लिए 50 औषधीय पौधे (सीता अशोक, रुद्राक्ष, हरे, आंवला, बहेरा, सियोयनक) दिए गए पौधे दिए गए।
इसके अलावा लोगों के बीच जूही, रात की रानी फूल, ब्राह्मी, त्रिफला का पौधा (आंवला, हरे एवं बहेरा), पाथर कुची (पथरी नाशक) कटहल, कचनार फूल, लाल फूल वाला सीता अशोक, गिलोय (अमृता), पपीता, जावा फूल (उरहुल), तुलसी एवं अब शम्मी का पौधा तथा अन्य तरह के पौधे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से “एक पेड़ कई जिंदगी” अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण किया गया। अगला निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम सोनारी कबीर मंदिर के पास रविवार 16 जनवरी को सुबह 6 से 9 बजे तक आयोजित किया गया है।