October 22, 2025

NEWS TEL

NEWS

अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड मरीजों के लिए होगी 50 बेड की व्यवस्था

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को तैयारी से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश, स्थानीय विधायक भी रहे मौजूद

राँची: शहरी क्षेत्रों के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद रांची जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में आज रांची के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने बुंडूअनुमण्डलीय अस्पताल का जायजा लिया। बुंडू में अनुमंडलीय अस्पताल की बेहतर स्थिति को लेकर उपायुक्त ने डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल के रूप में शुरुवात करने की योजना बनाई है। बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल के ऊपरी तल्ले में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर कोविड के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण करने की बात कही। डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल के लिए आवश्यक वेंटिलेशन, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू समेत अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की भी बढ़ाया जाएगा।

स्थानीय विधायक ने भी बताया कि बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज आरम्भ होने से ग्रामीण इलाकों के कोरोना संक्रमित मरीजों को फायदा पहुंचेगा। बुंडू इलाके से प्रतिनियुक्ति में गए डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को पुनः ग्रामीण इलाके में बहाल करने का आश्वासन भी जिला प्रशासन ने दिया। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ने से बुंडू में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी और रांची रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल बेहतर साबित होगा और स्थानीय मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय लाभ भी मिल सकेगा इससे कोरोना संक्रमण मरीजों की मृत्यु दर में भी कमी आएगी।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.