5 वर्षीय वैभव जीता ब्रेन ट्यूमर हारा ट्वीटर रंग लाया।
जमशेदपुर : विकास सिंह के परम मित्र मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के के आनंद विहार में रहने वाले विकास कुमार सिंह के 5 वर्षीय बेटा का ब्रेन ट्यूमर हो जाने के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। वैभव विकास के पिता ने अपने बेटे के इलाज कराने के लिए भारतवर्ष के सभी अस्पतालों का चक्कर लगाया टाटा मुख्य अस्पताल, नीमाहस, हैदराबाद, सीएमसी वेल्लोर, संजय गांधी अस्पताल लखनऊ, एम्स दिल्ली सारा चेकअप कराने एवम अस्पताल के चक्कर लगाने में इनकी पूरी पूंजी खत्म हो गई। थक हार कर इन्होंने दर्जनों राजनेताओं और सेलिब्रिटी को ट्वीट किया और अपना संदेश दिया किसी ने इनका शुद्ध नहीं लिया दो दिन बाद सिने स्टार सोनू सूद के पीए ने फोन किया और सोनू सूद से इनकी बात करवाई। सोनू सुद ने इनका इलाज हरियाणा में करवाया। सफल ऑपरेशन के बाद एमटीएमएच में इन्हें रेडिएशन कराने को डॉक्टर ने सलाह दिया। रेडिएशन का खर्च दो लाख रु बताया गया। वैभव के पिता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि रेडिएशन कराने में असमर्थ हूँ।समझ में नहीं आ रहा क्या करूं। विकास सिंह ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी से कह कर इनका रेडिएशन टीएमएच में निशुल्क करवाया। 5 वर्षीय वैभव विकास अभी स्वस्थ है। आवास पर जाकर आज कुणाल सारंगी एवं विकास सिंह जी बच्चे से मिले । इन्हें देखते ही बच्चे के पिता भावुक हो उठे।