विग इंग्लिश स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया
1 min read
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: छोटा गोविन्दपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव आज स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आयोजित किया गया। इस समारोह में एनएमएल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. श्रीमती शर्मिष्ठा पालित सागर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थीं।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विग इंग्लिश स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्था है। यह संस्था छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव हरेराम सिंह ने कहा कि विद्यालय का 45वां वार्षिकोत्सव एक ऐतिहासिक अवसर है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।

समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत, कविता पाठ और नाटक शामिल थे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से हरेराम सिंह, निदेशिका श्रीमती चंद्रा सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, चमकता आईना व ‘न्यू इस्पात मेल’ के प्रबंध संपादक बृजभूषण सिंह, दिलीप सिन्हा सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।