4 कांग्रेसी विधायकों ने दिल्ली आलाकमान से की मुलाकात, आलाकमान के समक्ष रखी अपनी पीड़ा
राँची: कांग्रेस के चार विधायक नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह संगठन प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की उन्होंने संगठन को धारदार बनाने को लेकर अपनी बात रखी, इस दौरान इन चारों विधायकों ने संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी है, रांची लौटने के बाद विधायक इरफान अंसारी सहित सभी विधायकों ने एक सुर में बताया कि सरकार व संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर बात की गई, इसके अलावा आयोग बोर्ड निगम का जल्द से जल्द गठन कराने का आग्रह किया गया, उन्हें कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है उनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए आज के दौर में कार्यकर्ता असहाय महसूस कर रहे हैं संगठन प्रभारी से मिलने वालों में इरफान अंसारी सहित विधायक उमाशंकर अकेला, राजेश कश्यप और ममता देवी शामिल थे।