मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के 3,51,580 लाभुकों को नवंबर माह की राशि मिलेगी जल्द
1 min read
झारखंड: पलामू जिले में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत 3,51,580 लाभुकों को नवंबर माह की राशि अगले एक-दो दिनों में उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में भेज दी जाएगी। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भुगतान से संबंधित बिल ट्रेजरी को भेज दिया है और जैसे ही ट्रेजरी द्वारा बिल पास होगा, राशि DBT के माध्यम से लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। योजना पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण नए आवेदन फिलहाल बंद हैं, लेकिन वर्तमान में जिले की 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 3,49,080 महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है।

राज्य सरकार ने मई माह में इस योजना के लिए 5 अरब 59 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए थे और अक्टूबर माह का भुगतान पहले ही लाभुकों तक पहुँच चुका है। अधिकारियों का कहना है कि नवंबर माह की राशि जल्द ही सभी लाभुकों के बैंक खातों में उपलब्ध करा दी जाएगी। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है, जिससे पलामू जिले में लाभुक परिवारों की जीवन स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
