यूपी के सरयू नदी की रेत में 30 किलो का चांदी का शिवलिंग मिला, चमत्कार मान रहे लोग…

उत्तर प्रदेश : मऊ जिले के दोहरीघाट में 30 किलो का चांदी का शिवलिंग मिला। बता दे की कुछ लोगों ने सरयू नदी के पुल के नीचे एक चमकती हुई वस्तु देखी फिर वस्तु को बाहर निकालने पर पता चला कि यह शिवलिंग है।
लगभग 30 किलो वजन के शिवलिंग को रुद्राभिषेक के बाद पुलिस थाने ले गई। जैसा कि सभी जानते गई सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच यूपी के मऊ जिले में सरयू नदी पुल के नीचे रेत में 30 किग्रा का चांदी का शिवलिंग मिला है।
चांदी के शिवलिंग का मिलना लोग चमत्कार मान रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। बाद में आचार्य उसे मंदिर लाए और उसका रूद्राभिषेक किया।