आर्म्स के साथ 3 गिरफ्तार एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद
देवघर : देवघर पुलिस ने आर्म्स सफ्लायर के साथ कुल तीन को किया गिरफ्तार एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के रामसागर में जमीन विवाद में गोली बारी की घटना कारित हुई थी उसके बाद गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के मुंगेर के आर्म्स सफ्लायर देवघर आए हुए हैं और सभी नगर थाना क्षेत्र के खोरदो में है सफ्लायर की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन के लिए एक टीम गठित की गई थी उक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई और आर्म्स सफ्लायर के साथ 3 को किया गिरफ्तार इसके पास से एक पिस्टल और 0.303 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।