25 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ एक पकड़ाया
सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां पुलिस को मिली कामयाबी,कपाली की निवासी मो0 हाइदर उर्फ सोनू के पास से 25 पुड़िया ब्रॉउन शुगर मोवाईल व 6 हजार नगद रुपया के साथ गिरफ्तार, किया मामला का कपाली पुलिस ने किया खुलासा किया। चांडिल के डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि कपाली टीओपी के पास ईमली चौक के पास स्थित केंद्रीय स्कूल के पीछे कुछ लोग बैठे थे और ब्रॉउन शुगर का बिक्री कर रहे है ।जिसका गुप्त सूचना कोपाली पुलिस को मिला उसके आधार पर नशा मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई किया गया , सरायकेला जिला के आदित्यपुर आदि जगह पर घूम घुम कर ब्रॉउन शुगर का बिक्री करता था । गिरफ्तार सोनू के पास से नगद ₹ 6000 एक मोबाइल 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक बुढ़िया की कीमत ₹100 करके घूम घूम के बेच रहे थे कपाली पुलिस को देख भागने लगे थे युवक को पुलिस ने खेदेढ़ कर पकड़ा युवक का नाम मो0 हायदार उप सोनू आज पुलिस ने जेल भेजा दिया।