25 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
1 min readहजारीबाग : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के वरीय कमांडर प्रदुमन शर्मा अपने दस्ता के साथ चौपारण थाना क्षेत्र के दासी कर्मा , कोठो बुकाड़ गरमोरवा पथलगड़वा क्षेत्र में भ्रमण शील है उक्त सूचना के आलोक में हजारीबाग पुलिस ने टीम बनाकर उक्त क्षेत्र में तलाशी अभियान निकाला गया । सर्च अभियान के दौरान टीम ने ग्राम कोठो डूमर पहाड़ के नीचे उतर रहे नाले के तरफ से दो व्यक्तियों को आते देखा उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगे भागने के क्रम में एक व्यक्ति को पुलिस पार्टी द्वारा खदेड़ कर दबोचा गया तथा एक अन्य व्यक्ति जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहा पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता एवं भागने के संबंध में पूछने पर शुरुआती दौर में उक्त व्यक्ति ने प्रदुमन शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत उर्फ लुल्ला बताया ।आपको बताते चलें कि प्रदुमन शर्मा bJ sac प्रमुख सदस्य एवं मगध जोन का सबसे महत्वपूर्ण कमांडर है। यह स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य तथा रीजनल ब्यूरो के शीर्ष नेतृत्व से हमेशा संपर्क में रहा है ।इसके ऊपर बिहार में 90 से ऊपर उग्रवादी मामले दर्ज है । प्रदुमन शर्मा पर झारखंड सरकार द्वारा 25 लाख एवं बिहार सरकार द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित है प्रदुमन शर्मा मगध जोन का सबसे प्रमुख सदस्य और इसकी गिरफ्तारी उपरांत पूरा मगध जोन एवं बिहार और झारखंड राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है । उक्त जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी गई हैं।