बिहार के बेतिया में फर्जी महिला डॉक्टर के घर से 21 लाख नकद और शराब बरामद, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर मिर्ची पाउडर से हमला
1 min read
बिहार:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया स्थित रामनगर में एक कथित फर्जी महिला डॉक्टर ऊषा देवी के घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब और 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस को ऊषा देवी के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

जब पुलिस टीम ऊषा देवी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और हाथापाई करने लगे। इस हमले से कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए। इसके बावजूद पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद नकदी और शराब को जब्त कर लिया है और ऊषा देवी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि ऊषा देवी के इस गैरकानूनी धंधे में और कौन-कौन शामिल है।