ब्रेक फेल होने से जीप दुर्घटनाग्रस्त, 21 मजदूर घायल, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दो की मौत
राँची: राँची के बुंडू अनगडा थाना क्षेत्र के नवाटोली घाटी में लेबर लेकर रांची जा रही जीप के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे 21यात्री घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत भी हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को फौरी राहत पहुंचाते हुए उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है।
गौरतलब है कि प्रत्येक दिन मजदूर काम के लिए रांची आया करते है और संभावना जताई जा रही है की वाहन की क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण यह घटना घटित हुई होगी। मौके पर अनगड़ा थाना पुलिस जांच मे जुट गई है।