साकची बाजार में चला मास्क चेकिंग अभियान, बनाए गए 18 चेक प्वाइंट
1 min read
जमशेदपुर : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग का अभियान सख्ती के साथ चलाया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर और गांवों में कुल 18 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र में 10 और ग्रामीण क्षेत्रों में 8 चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस जांच कर रही है। दुकानदारों से भी कहा गया है कि वे मास्क पहने और दुकान पर बिना मास्क पहने न बैठें। आज पूरे साकची बाजार व गोलचक्कर के आस-पास मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।
साकची बाजार में पहले दिन चेतावनी देकर छोड़ा गया
सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार व एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने चेकिंग अभियान चलाया। पहले दिन सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और कहा गया कि आज के बाद मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार ने बताया कि बिना मास्क के पकड़े जाने 500 रुपये का जुर्माना किया जायेगा और इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इसके तहत उनके खिलाफ कोरोना काल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।