अपराधी बेलगाम : साकची में 17 वर्षीय लड़के को लगी गोली एमजीएम में इलाजरत
जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. जहां बेखौफ अपराधी हर दिन किसी न किसी इलाके में खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र का है. जहां रिलायंस फ्रेश के समीप दिनदहाड़े एक प्रभाकर नामक युवक जो रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय युवक को गोली मार दी. उधर गोली लगते ही स्थानीय लोग घायल युवक को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर गोली मार कर भाग रहे युवक को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नागरमल के समीप से दबोच लिया. युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उधर युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गोली चलाने वाला युवक साकची थाना अंतर्गत जेल चौक के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है.