बंगाल में कूड़े में एक साथ मिले 17 भ्रूण, उनमें से 10 भ्रूण हैं फीमेल…
1 min read
न्यूज़ टेल/बंगाल: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले में कूड़े में 17 भ्रूण मिलने से हंगामा मच गया है. मामला जिले के उलुबेरिया इलाके का है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये भ्रूण उलुबेरिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 के तहत आने वाले बानीबाला खारा इलाके में कूड़ेदान में मिले हैं. मामला सामने आने के बाद हुई जांच में पता चला है कि इन 17 भ्रूणों में से 10 फीमेल थे और 6 मेल.
उलुबेरिया नगरपालिका के रिकॉर्ड के मुताबिक इस इलाके के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 30 प्राइवेट नर्सिंग होम चल रहे हैं. कूड़ेदान में भ्रूणों के मिलने के बाद पुलिस ये जानने में लगी है कि क्या इन्हें नर्सिंग होम्स ने मेडिकल वेस्ट की तरह फेंक दिया था. रिकवरी के बाद इन भ्रूणों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इलाके की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भ्रूणों के मिलने के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक लोगों का आरोप है कि प्राइवेट नर्सिंग होम इस तरह के काम में शामिल रहे हैं और नगरपालिका के अधिकारियों की इसमें मिलीभगत है. मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिकारियों को आम लोगों ने घेर लिया. कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी शिकायत की अनदेखी करते हैं. उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस और नगरपालिका से इसकी शिकायत की है. वहीं नगरपालिका ने उनकी मांग मानते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही है.