जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महारक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रह, शहरवासियों ने दिखाया उत्साह।
1 min read

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में रविवार को आमबगान स्थित बंगाल क्लब सभागार में एकदिवसीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में शहर के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के समापन पर कुल 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बंगाल क्लब, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

शिविर में पूर्व राज्यपाल से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की रही मौजूदगी।
इस रक्तदान शिविर में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रघुवर दास, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक अरविंद सिंह व कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, डॉ परितोष सिंह, डॉ कविता परमार, समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण सहित भाजपा, कांग्रेस, आजसू व अन्य दलों के नेताओं ने भी भाग लिया। भूतपूर्व सैनिक परिषद के प्रतिनिधि एवं विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य भी शिविर में मौजूद रहे और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।

समिति ने जताया आभार, रक्तदाताओं को किया सम्मानित।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं, शहरवासियों और दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव रामबाबू सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिन्हा, गौतम प्रसाद, प्रमोद तिवारी, शंभू मुखी, सत्येंद्र कुमार, अंकेक्षक प्रदीप दास सहित समिति के अन्य सदस्यों ने शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। समिति ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों के आयोजन का संकल्प लिया।