छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धतकीडीह जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 148 यूनिट रक्त हुआ संग्रह
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धतकीडीह जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 148 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। एकता साहू परिवार के सदस्यों ने एक स्वर में कहा की जरुरत मंदो की जीवन बचाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं रक्तदान करना आपातकाल स्थिति में आएगी काम। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश कुमार, कृष्णा साहू, कुणाल षाड़ंगी, बारी मुर्मू, पंकज सिन्हा, बंटी सिंह, शंकर रेड्डी, ज्योति अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, संरक्षक कमलेश साहू, देवयानी साहू, गजेंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, ललित साहू,ललिता साहू, परमेस्वर साहू, नंदनी चौधरी, नेहा साहू, राम साहू, किशोर साहू, दयाल साहू, छगन साहू, संतोष साहू, गौरव साहू, हनी साहू, अंजलि साहू,खुश्बू साहू, सरोज साहू, हेमंत साहू, गणेश साहू, रमेश साहू, शुशील चौधरी, शिवम् आदि उपस्थित हुए।