November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

अलग-अलग घटनाओं में 13 अपराधी गिरफ्तार

1 min read

लोहरदगा : भंडरा थाना पुलिस द्वारा एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अपराधियों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। इस क्षेत्र में शाम देर शाम आमजनों को चलना मुश्किल हो गयी थी। लोगों में इन अपराधियों से काफी भय व्याप्त थी। अब इनके पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने 15 मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पकड़े गए युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो एक बड़े लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस संबंध में भंडारा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एक छापेमारी टीम बनाई गई जिसमें भंडरा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। छापेमारी टीम द्वारा अलग-अलग जगहों में छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। भंडरा थाना प्रभारी द्वारा आगे बताया गया कि अपराधियों द्वारा लोहरदगा, भंडरा ,पूसो सिसई ,गुमला आदि इलाकों में मोबाइल छिनतई को अंजाम दिया जाता था एवं आसपास के इलाकों में ही छीनी गई मोबाइल को बेच दिया जाता था। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए है। मोबाईल छिनतई मामले में 11आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में चंदन गुप्ता, उमेश उरांव, दशरथ उरांव, अजय लोहरा, शमशेर अंसारी, रजाक अंसारी, अब्दुल अंसारी, शमशाद मिरदाहा, आसिफ मिरदाहा, अब्दुल कुड्डस, गुलरेज अंसारी। सभी लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हैं।वहीं दूसरा मामला भंडरा थाना का ही है जहाँ पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। भंडरा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दो अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा आगे बताया गया कि 16 जुलाई को भंडरा थाना क्षेत्र के बारीडी गांव का निवासी बलवीर कुमार सिंह से मसमानो मुख्य पथ पर शाम 5:00 बजे अपराधियों द्वारा पिस्टल दिखा कर मोबाइल तथा पैसा छीन लिया गया था। जिसकी भंडारा थाना में लिखित शिकायत मिलने पर खोजबीन शुरू कर दी गई। लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की निशानदेही पर बलसोता निवासी सजाद अंसारी एवं सोरांदा निवासी रिजवान अंसारी को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया । दोनो अपराधियो के पास से लूटी गई 4 मोबाइल , 1 देशी कट्टा, एवं 2700 रुपए बरामद किया गया है । इनके विरुद्ध भंडरा थाने में कांड संख्या 33/2021 दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि रिजवान का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है वह पूर्व में जेल जा चुका है फिलहाल दोनो अपराधियो से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.