12 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ गांव के युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक 12 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ गांव के युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म।पीड़िता के बयान पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो आरोपी नाबालिक है। बताया जाता है कि बीते 11 अगस्त की रात घर मे अकेली लड़की को पाकर युवकों ने घर का किवाड तोड़ अंदर दाखिल हो गए और युवती के साथ बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म का अंजाम देकर चलते बने। बाहर से परिजन जब लौटे तो युवती को उदास ओर मायूस देख उनसे कारण जानी तो उनके होश उड़ गए।परिजनों ने युवती को लेकर थानां पहुँची और पूरी घटना की आप बीती सुनाई। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को पोस्को के तहत दर्ज कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पीड़िता को मेडिकल किया जाएगा। और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है।