यात्रा संस्था द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में 118 मरीजों की हुई जांच
1 min read
                जमशेदपुर : बिरसानगर सामाजिक संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के अध्यक्ष रीना सिंह की ओर से बिरसानगर जोन नंबर 8 नीलडीह मध्य विद्यालय परिसर में कैंप कोऑर्डिनेटर सह आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के आई-यूनिट एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया शिविर में कुल 118 मरीजों की जांच की गई 12 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए सभी का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा मेडिकल टीम के कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश, फहीम काजमी, नजमुल हसन, मोहम्मद इमरान, आनंद कुमार मिश्रा, गौरव कुमार का योगदान रहा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा धनबाद संगठन के प्रभारी अभय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, चंद्रगुप्त सिंह, बबुआ सिंह, समाजसेवी शंकर रेड्डी , आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जम्मू अखाड़ा अध्यक्ष बंटी सिंह, हिंदू पीठ अध्यक्ष अरुण सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में अध्यक्ष रीना सिंह ,पूनम देवी, राहुल कुमार, देवाशीष झा, समरजीत सिंह, रवि कांत शर्मा, संगीता कुमारी, मधु माला, रीता शर्मा आदि।