नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का ईवाई में चयन
1 min read
जमशेदपुर:नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट के पद पर सफल चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग साढ़े चार लाख रुपये वार्षिक सीटीसी का आकर्षक पैकेज दिया जाएगा, साथ ही उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर मिलेगा।इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों में नौ बीकॉम और एक एमकॉम के छात्र शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की मजबूत अकादमिक नींव और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है। बीकॉम से श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे का चयन हुआ है, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद ने सफलता हासिल की है।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। वहीं कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।प्लेसमेंट सेल के निदेशक बाबू सुदर्शन ने ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी का विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर निरंतर विश्वास छात्रों के करियर को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने मजबूत उद्योग–अकादमिक साझेदारी विकसित करने में प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों के समर्पण की भी प्रशंसा की। विश्वविद्यालय लगातार अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित भूमिकाएं प्राप्त हो रही हैं और उनके सफल पेशेवर भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।