शराब माफियाओं पर अबकारी विभाग का शिकंजा
1 min readजमशेदपुर : शराब माफियाओ पर अबकारी विभाग का शिकंजा । सुंदरनगर क्षेत्र के हाकोबेड़ा में चल रहे अबैध चुलाई शराब पर छापामारी कर भठ्ठियो को नष्ट किया गया। बिरसानगर क्षेत्र अबैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार। जहा गुप्त सूचना पा कर विभाग ने अचानक छापामारी कर मौत बाटने वाली अबैध शराब को नष्ट किया जिसमें नष्ट किये गए जावा महुआ:- 4400 कि०ग्रा० महुआ शराब:- 90 लीटर विदेशी शराब:- 3.51 लीटर जप्त किया गया।