शनिवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
1 min read🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏
*-दैनिक पंचांग-*
पंचांग-दि. 21 अगस्त 2021
विक्रम संवत 2078/2077 (गुजरात)
शालिवाहन शक ☀ 1943
संवत्सर ☀प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀वर्षा
मास ☀️ श्रावण
पक्ष ☀शुक्ल
तिथी ☀ चतुर्दशी (19:01 तक, बाद मे पूर्णिमा )
वार ☀ शनीवार
नक्षत्र ☀श्रवण (20:21 तक, बाद मे धनिष्ठा )
योग ☀सौभाग्य (12:54 तक, बाद में शोभन )
करण☀ गरज (07:54 तक, बाद मे वणिज )
*🌕ग्रहगोचर🌕*
चंद्र ✨मकर
सूर्य ✨सिंह
मंगल✨सिंह
बुध ✨सिंह
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨ कन्या
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 09.00 से 10.30 तक.
☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी शुभ कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– दोपहर 01.45 से दोपहर 03.15 पर्यंत
अमृत मुहूर्त– दोपहर 03.15 से श्याम 04.45 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀
💢 दिन विषेश 💢
आज के दिन नीले वस्त्र धारण करे। बजरंगबली की आराधना करे। पीपल की जड़ मे घी का दिपक जलाए। घर मे नमक के पानी से पोछा करे।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए 19:00 बजे तक दिन अच्छा है।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
🔆आज का राशिफल🔆
💥मेष💥
कोई भी योजना बनाने से पूर्व उसके दूरगामी परिणाम क्या होंगे यह जानना अति-आवश्यक है। महिलायें दूरदर्शी सोंच रखें। मित्रों व रिश्तेदारों से सम्बन्धों में मधुरता रखें।
💥वृषभ💥
नवयुवक अपनी योगिता के अनुसार अवसर की तलाश करें। महिलायें जोखिम भरे कार्यो को करने से बचें। । परिवार में अपनी प्रासंगिता बनायें रखें।
💥मिथुन💥
जो लोग शुगर से पीड़ित है वो सावधानी रहें। सरकारी तंत्र से सावधानी बरतें। परिवारिक सुखों के लिए यह समय श्रेष्ठ साबित होगा। किसी नये कार्य को करने से पहले अपने जीवन साथी से विचार विमर्श अवश्य कर लें ।
💥कर्क💥
रूके हुए कार्यो में प्रगति होने के संकेत है। घर व परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
💥सिंह💥
जो लोग वाहन चलाने या चलवाने का कार्य करते है, वह अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें । महिलाओं को खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे उनका मन प्रसन्नचित्त रहेगा।
💥कन्या💥
सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कार्यो के प्रति काफी सजग रहने की आवश्यकता है। जीविका-कम्प्यूटर के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वक्त सामान्य रहेगा।
💥तुला💥
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महिलाओं को किसी अनहोनी के भय से मन चिन्तित रहेगा।
💥वृश्चिक💥
सन्तान की प्रगति में बाधा आ सकती है। क्रोध बहुत आयेगा और चिडचिड़ापन भी पैदा हो सकता है। श्रम अधिक करना पडेगा और उसके मुकाबले लाभ कम मिलेगा।
💥धनु💥
आय में वृद्धि होगी । परिवार की दृष्टि से यह समय अच्छा है। किसी अधिकारी के सहयोग से पुराना कार्य पूर्ण होगा। लेखन से जुड़े लोगों को अत्यधिक निवेश करने से बचना चाहिए।
💥मकर💥
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन के निवेश करने में सावधानी बरतें अन्यथा हानि होने के संकेत नजर आ रहें है। महिलायें स्वतः निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करें।
💥कुंभ💥
रूके हुये धन की प्राप्ति होगी। पिता के विरूद्ध कार्य करने में परिवार में तनावपूर्ण माहौल रहेगा। सन्तान को कष्ट हो सकता है, परन्तु अचानक कुछ धन लाभ हो सकता है।
💥मीन💥
बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या रहेगी। कार्य व व्यापार में वृद्धि होगी। धन आयेगा लेकिन तेजी से खर्च भी होगा। नवयुवकों को प्रेम से सम्बन्धित कोई प्रस्ताव आ सकता है।
🕉🕉🕉
💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢