लोगों को जल जमाव के कारण हो रही है परेशानी, भाजपा नेता विकास सिंह ने सुनी इनकी पीड़ा
जमशेदपुर : मानगो टीचर्स कॉलोनी में चार दशक से अधिक समय से रह रहे लोगों को जलजमाव के कारण हो रही है समस्या। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया अपना पीड़ा, मानगो टीचर्स कॉलोनी में सैकड़ों ऐसे मकान है जिसकी नाली की निकासी सामने पड़े खाली भूखंड से होकर बड़े नाले में जाती थी। बड़ा भूखंड को रैयतधारी ने बिक्री कर दिया।
अब बड़े पैमाने में फ्लाई एस एवं मिट्टी भर के उस जमीन को भरा जा रहा है जिसके कारण लगभग एक सौ मकानों का पानी अब नाले में नहीं जा पा रहा है। जिसका दुष्परिणाम यह हुआ सभी घरों का गंदा पानी निकास नहीं हो पाने के कारण घर एवं मुख्य सड़क में जमा हो गया है बदबूदार पानी का निकास नहीं हो पाने के कारण लोगों का जीना दुर्बल हो गया लोगों ने अपनी समस्या भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई और कहा कि महीनों से हम सभी नगर निगम के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रही है लोग नारकीय जीवन जीने में मजबूर हो गए हैं इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही जमीन भरने के क्रम में डाले गए फ्लाई एस के कारण भी लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है सारे घर में हल्के से हवा चलने पर फ्लाई एस पूरा भर जाता है रयत दार कहते हैं कि मेरी जमीन है मै पानी नहीं जाने दूंगा। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया बात अगर नहीं बनेगी तो हम सभी बस्ती वासी उपायुक्त महोदय के पास जाकर अपनी परेशानी बताएंगे और इसके बाद भी अगर बात नहीं बनी तो एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने का काम किया जाएगा । स्थानीय लोगों में मुख्य रूप से रमेश चौधरी, शिवनंदन प्रसाद,डॉली सिन्हा, अनिल सिंह, राजू किशोरी, संजय चौधरी ,परमेश्वर रजक, हरि पांडा घोष, शैलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, गोपाल दास, वाई पी श्रीवास्तव, राजु केसरी, मनिका घोष ,राम कुशवाहा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।