बिग बाजार के कूपन के कारण गोलमुरी से एनएच खरीदारी करने गया था देवेश, ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत, देवेश के बारे में कुछ पोर्टल पर उड़ रही थी लापता व मानसिकता की अफ़वाह….
1 min readजमशेदपुर : मानगो बिग बाजार के पास शुक्रवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने वाले बाइक सवार युवक की पहचान गोलमुरी केबुल टाउन निवासी देवेश कुमार (35) के रूप में हुई है. उसके बड़े भाई प्रदीप कुमार को जब पुलिस से सूचना मिली तो उसने जाकर पहचान की. इसके बाद केबुल टाउन उसके आवास पर मातम पसर गया है. परिजनों के अनुसार उसके पास एक कूपन था. उसमें ऑफर मिला था. उसे लेकर वह बिग बाजार में राखी पर्व को लेकर कपड़े खरीदने गया था. तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. तीन भाइयों में देवेश सबसे छोटा था. देवेश ट्रांसपोर्ट में काम करता था. इस मामले में प्रदीप कुमार के बयान पर मानगो थाना में तेजी लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारना जिससे मृत्यु होना का मामला दर्ज कराया गया है. ट्रेलर चालक गोलमुरी टाटा लाइन निवासी जसबीर सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. ट्रेलर संख्या सीजी 13एल-9060 को जब्त कर लिया गया है.