⭐ 90s का चर्चित रोमांस फिर सुर्खियों में
1 min read
“सलमान-ऐश्वर्या की अधूरी मोहब्बत के राज़, हिमानी शिवपुरी ने खोला 90s का सीक्रेट चैप्टर”
90 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मोहब्बत बॉलीवुड गलियारों की सबसे चर्चित कहानियों में से एक थी। हम दिल दे चुके सनम से शुरू हुई इस लव स्टोरी ने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह लोगों का दिल जीत लिया था। अब इस रोमांस के पीछे की कई अनसुनी बातें सामने आई हैं, जिन्हें जानकर फैंस एक बार फिर पुराने दिनों में लौट गए हैं।

🎬 हिमानी शिवपुरी का खुलासाफिल्मों में ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकीं जानी-मानी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने एक पॉडकास्ट पर इस रिश्ते के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि सेट पर शूटिंग के दौरान अक्सर सलमान ऐश्वर्या से मिलने आ जाया करते थे। इतना ही नहीं, वे रात को आते और सुबह तक वहीं मौजूद रहते।

😡 गुस्से में रहने वाले सलमानहिमानी ने यह भी बताया कि सलमान खान का मूड अक्सर भड़क जाता था। कई बार उन्हें मीडिएटर बनकर सलमान को शांत करना पड़ता था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि एक मौके पर सलमान गुस्से में ऐश्वर्या को समझाने की बात कर रहे थे और वह बीच-बचाव कर उन्हें शांत करा रही थीं।

💖 दोस्ती से प्यार तक की जर्नीसलमान और ऐश्वर्या की नज़दीकियां धीरे-धीरे दोस्ती से रोमांस में बदल गई थीं। हिमानी ने कहा कि उस समय ऐश्वर्या बॉलीवुड में नई थीं और दोनों का रिश्ता बेहद खूबसूरत लग रहा था। लेकिन वक्त के साथ चीज़ें बिगड़ती चली गईं और यह रिश्ता अंत तक नहीं पहुंच पाया।

👑 ऐश्वर्या की नई शुरुआत हालांकि यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई, लेकिन ऐश्वर्या ने आगे बढ़कर 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता भले ही अतीत बन चुका हो, लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी फैंस के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। हिमानी शिवपुरी की ये बातें एक बार फिर उस दौर की यादें ताज़ा कर देती हैं।