कृषि भवन में कार्यशाला का आयोजन
कृषि भवन में कार्यशाला का आयोजन

जिला कृषि भवन में बुधवार को खाद विक्रेताओं के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां उनके खाद की बिक्री में हो रही समस्या का निदान किया गया। जिला के कृषि पदाधिकारियों ने सभी विक्रताओं को विभागीय निर्देशानुसार सुझाव दिया कि खाद की बिक्री बगैर आधार नंबर तथा एक माह में 20 बोरे तक बेचने से बचें। खाद बिक्री के दौरान उत्पन ईपॉश मशीन की समस्या, आधार कार्ड समस्या तथा मोबाइल नंबर नहीं होने पर कैसे खाद बिक्री करें आदि समस्याओं का निदान किया गया। इस दौरान बताया गया कि अधार नहीं रहने की स्थिति में लाभुक के अंगुठे का निशान जरूर लें। मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी विल्सन केरकेट्टा, संजय कुमार सिन्हा, विवेक कुमार तथा अन्य लोग शामिल थे।